नई दिल्ली, 25 जून, (वीएनआई) गुजरात की दो राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर आज गांधीनगर से नामांकन भरेंगे।
गौरतलब है कि एस जयशंकर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सोमवार को ही औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुए थे। पूर्व विदेश सचिव जयशंकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री के तौर पर अपनी सरकार में शामिल किया है, वहीं नियम के मुताबिक शपथ लेने के छह महीने के भीतर संसद के किसी भी सदन का सदस्य बनना अनिवार्य होता है।
जबकि राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए भाजपा ने होटल, कंस्ट्रक्शन और सॉफ्ट ड्रिंक के व्यवसायी जुगल ठाकोर को अपना उम्मीदवार बनाया है, जुगल ठाकोर गुजरात क्षत्रिय ठाकोर विकास संघ के अध्यक्ष हैं, वहीं अमित शाह और स्मृति ईरानी के राज्यसभा सीटों पर दिए इस्तीफ़े के बाद राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई हैं , जिन पर उपचुनाव होना है, राज्यसभा के लिए 5 जुलाई को राज्यसभा के लिए वोटिंग होगी।
No comments found. Be a first comment here!