लॉस एंजिलिस,1 मई (सुनीलकुमार/वीएनआई)मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री और इन दिनो अपने अमेरिकी टी वीशो 'क्वांटिको' से अमरीका, योरोप सहित दुनियाभर ्मे धूम मचा रही प्रियंका चोपड़ा ने कल रात अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ व्हाइट हाउस में डिनर किया. इस दौरान बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल से भी उनकी मुलाकात हुई. व्हाइट हाउस कवर करने वाले संवाददातओ के सालाना डिनर डीनर के बाद प्रियंका ने ओबामा मिशील के साथ की तस्वीर इंटाग्राम पर शेयर की. तस्वीर में प्रियंका ब्लैक गाउन पहने प्रियंका ्बेहद दिलकश लग रही थी. फोटो मे वह ओबामा और मिशेल के बीच मे खड़ी हुई दिख रही है.
प्रियंका ने इस बारे मे एक ट्वीट किया, 'बहुत ही फनी और चार्मिंग बराक ओबामा और बेहद खूबसूरत मिशेल ओबामा से मिलकर अच्छा लगा. खूबसूरत शाम के लिए शुक्रिया. आपके गर्ल्स एजुकेशन प्रोग्राम के साथ काम करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.' अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप् मे यह ओबामा का आखिरी व्हाइट हाउस संवाददाता डिनर था. उन्होंने इस मौके पर बोलते हुए कहा, 'अगले साल कोई और इस जगह होगा. यह कोई भी अनुमान लगा सकता है कि वह कौन होगी.'
प्रियंका इन दिनों हॉलीवुड में अपनी डेब्यू फिल्म 'बेवॉच' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस डिनर में विल स्मिथ, जाडा पिनकेट स्मिथ, केरी वाशिंगटन, शोंडा राइम्स, किम करदाशियां की मॉडल बहन केंडल जेनर समेत हॉलीवुड की कई और नामचीन हस्तियां भी शामिल हुईं.वी एन आई