जम्मू, 21 जुलाई । अमरनाथ यात्रा के लिए 1,141 यात्रियों का नया जत्था आज कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ। उन्होंने कहा, यात्रियों का जत्था भगवती नगर निवास से तड़के 2.30 बजे 46 वाहनों में कड़ी सुरक्षा के बीच कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। यह हिमालय की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यात्रा का 23वां दिन है।
29 जून से शुरू हुई इस यात्रा के तहत अब तक करीब 2.35 लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। श्रद्धालुओं को तड़के ही अपनी यात्रा शुरू करनी पड़ती है, क्योंकि सुरक्षा कारणों से अपराह्न् 3.30 बजे के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर स्थित जवाहर टनल से किसी वाहन को गुजरने की अनुमति नहीं है। यह सुरक्षा उपाय तीर्थयात्रियों को दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम और उत्तर कश्मीर के बालटाल के शिविरों तक सूरज ढलने से पहले पहुंचाने के लिए किए गए हैं। बालटाल मार्ग से गुजरने वाले यात्री बाबा बर्फानी के दर्शन करने के बाद उसी दिन वापस शिविर में पहुंच जाते हैं। दोनों मार्गो पर श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई है। यात्रा सात अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त होगी, जिस दिन रक्षा बंधन भी है। -आईएएनएस
No comments found. Be a first comment here!