श्रीनगर, 28 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोला है।
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीते शनिवार को एक जनसभा में कहा कि जो ताकतें जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म करना चाहती हैं वह जम्मू कश्मीर के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को पड़ोसी देश से उतना खतरा नहीं है जितना उन लोगों से है जो जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करना चाहते हैं। उमर ने आगे कहा कि लोगों को सही फैसला लेना है, ऐसे ताकतों को उखाड़ फेंकना हैं। कोई भी जो सरकारी पद पर है, फिर वह राज्यपाल हो, मुख्यमंत्री या कोई और उसे जम्मू कश्मीर के संविधान की शपथ लेनी होगी। लेकिन जम्मू कश्मीर विरोधी ताकतें इस सच्चाई को पचा नहीं पा रही हैं। उन लोगों की आंखों में यह सच्चाई चुभती है, ये लोग इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। इन लोगों ने वचन में संशोधन किया है जिससे कि संविधान में जम्मू कश्मीर को दिए गए विशेष राज्य के दर्जे को खत्म किया जा सके, इन लोगों ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी यह बात कही है।
No comments found. Be a first comment here!