नई दिल्ली, 18 दिसंबर, (वीएनआई) देश के अलग अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन बिल को जारी विरोश प्रदर्शन के बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी बीजू जनता दल ने एनआरसी का समर्थन नहीं किया है। हमारी पार्टी ने नागरिकता संशोधन बिल का संसद में समर्थन किया था।
बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने कहा नागरिकता संशोधन एक्ट का भारतीय नागरिकों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कानून सिर्फ विदेशी नागरिकों के लिए है, बीजू जनता दल के सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही जगह पर साफ किया है कि हम एनआरसी का समर्थन नहीं करते हैं। नवीन पटनायक ने यह बयान ऐसे समय में आया है जब लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भुवनेश्वर में मंगलवार को रैली निकाली। वहीं लोगों ने रैली में मुख्यमंत्री से अपील की कि वह नागरिकता संशोधन एक्ट और एनआरसी दोनों पर अपना अपना रुख साफ करें।
गौरतलब है नागरिकता संशोधन एक्ट के लागू होने के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के शरणार्थियों को भारत में नागरिकता देने का प्रावधान है, बशर्ते ये लोग हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी धर्म के हों और इनका उनके देश में धर्म के आधार पर शोषण हुआ हो। वहीं बीजू जनता दल ने लोकसभा और राज्यसभा में इस कानून के समर्थन में अपना वोट दिया था।
No comments found. Be a first comment here!