पटना, 08 अक्टूबर, (वीएनआई) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामला के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की है।
जेडीयू अध्यक्ष नीेतीश कुमार ने कहा कि मैंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बीते रविवार को बात की है, हम उनके संपर्क में हैं, वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। नीतीश ने कहा कि जिन लोगों ने यह अपराध किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात में किसी के भी साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। वहीं इस मामले में गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा कि पिछले 4-5 दिनों में यूपी और बिहार के लोगों पर हमले की खबरें सामने आई हैं। हमने इन हमलों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 महीने की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आने के बाद गुजरात में गैर गुजरातियों पर हमले तेज हो गए हैं। खासकर यूपी-बिहार के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। इस मामले में अब तक 42 केस दर्ज हो चुके हैं तो वहीं 342 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
No comments found. Be a first comment here!