पटना, 01 अक्टूबर, (वीएनआई)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले एक बार फिर से आरक्षण को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आरक्षण को खत्म करने की किसी में ताकत नही है।
जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गया में पार्टी के मगध प्रमंडलीय दलित-महादलित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, हमारी प्रतिबद्धता न्याय के साथ विकास के प्रति है। न्याय के साथ विकास का मतलब समाज के हर तबके और हर इलाके का विकास है।' नीतीश ने कहा कि इस देश में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण के प्रावधानों को समाप्त करने की किसी में ताकत नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने 2006 में ग्राम पंचायत में एससी वर्ग को आरक्षण देने का काम किया था और महिलाओं का 50 फीसदी कोटा तय किया था।
नीतीश कुमार ने आगे लोगों से अपील की कि वह महात्मा गांधी के जीवन और गौतम बुद्ध के दर्शन से प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि लोग बिना काम किए और बिना सिद्धांत के प्रति निष्ठा रखे राजनीति में आ जाते हैं और ताकत मिलने पर उसका दुरुपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कुछ लोग समाज में भ्रम और टकराव पैदा करना चाहते हैं। बाबा साहेब ने संविधान की रचना की, जिसे संविधान सभा ने स्वीकार किया। आरक्षण नहीं मिलेगा तो हाशिए पर रह रहे लोग मुख्य धारा में कैसे आएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक पिछड़ों का विकास नहीं होगा, समाज, राज्य एवं देश का विकास नहीं हो सकता है।
No comments found. Be a first comment here!