पटना, 02 अप्रैल, (वीएनआई) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जेल में फोन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
नीतीश कुमार ने एक इंटरव्यू में लालू यादव पर गंभीर आरोप लगाते कहा कि राजद प्रमुख लालू यादव जेल से भी फोन से बात करते हैं और सियासत करते हैं। वे जेल के नियमों का पालन नहीं करते हैं। नीतीश कुमार के इस आरोप के बाद बिहार और झारखंड की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर नीतीश कुमार को घेरा और इसको लेकर नीतीश से सवाल किया है। वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस ने नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए पूछा है कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि लालू यादव जेल में क्या करते हैं और इसकी जानकारी उनको कैसे मिलती है। वहीं तेज प्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार लालू यादव को जेल में भी चैन से नहीं रहने देना चाहते हैं।गौरतलब है कि चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव रांची की जेल में बंद हैं। हाल के दिनों में जेल में उनसे मिलने के लिए महागठबंधन के कई नेता जा चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!