नई दिल्ली, 19 दिसंबर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्जमाफी के वायदे पूरे करने के बाद केंद्र सरकार पर तंज कसा है। वहीं नीति आयोग ने भी जवाब देते हुए कहा मानो या ना मानो, मैं ही चैंपियन।
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने तीन राज्यों में भाजपा को सत्ता से बाहर कर करने के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ कर चुनावी वादा पूरा कर दिया। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को गहरी नींद से जगा दिया है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री अब भी सो रहे हैं। वहीं नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि अब इस पर मैं क्या ही कहूं। ये ऐसा है जैसे मानो या न मानो मैं ही चैंपियन हूं। सरकार सब कुछ देखने के बाद ही काम करती है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता जितना काम किसानों के लिए मौजूदा सरकार ने किया है, उतना काम कभी किसी सरकार ने किया है।
No comments found. Be a first comment here!