पटना, 18 मई (वीएनआई)। केन्द्रीय वन एवं पयार्वरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल माधव दवे के आकस्मिक निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने आज अपने शोक संदेश में कहा, माधव दवे एक प्रख्यात राजनेता, राज्यसभा सांसद एवं समाजसेवी थे। उनके निधन से सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। नीतीश ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।