पटना, 19 मई, (वीएनआई) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे वाले बयान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर कि उनका बयान निंदनीय है।
नीतीश कुमार ने कहा कि नाथूराम गोडसे को लेकर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने जो बयान दिया है उसपर भारतीय जनता पार्टी क्या कार्रवाई करती है यह भाजपा का अंदरूनी मामला है, लेकिन उनके इस तरह के बयान को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को लेकर कहा था कि वह देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। जिसके बाद उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है। नाथूराम गोडसे पर दिए बयान की वजह से हर तरफ हो रही आलोचना के बाद साध्वी प्र्ज्ञा ने अपने बयान पर माफी मांग ली। वहीं इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर भाजपा ने सफाई देते हुए कहा कि, वह उनके इस बयान की निंदा करते हैं। बीजेपी कभी भी गोडसे को देशभक्त नहीं मानती है। उनको अपने इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!