नई दिल्ली, 09 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर से पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर चेतावनी दी है।
भाजपा के दिग्गज नेता नितिन गडकरी ने बीते बुधवार को अमृतसर में भाजपा उम्मीदवार हरदीप पुरी के लिए चुनावी प्रचार में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन जारी रखता है तो भारत नदियों का पानी रोकने में बिल्कुल भी संकोच नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार पहले ही भारत से पाकिस्तान जाने वाली नदियों के पानी को रोकने की योनजा बना रहा है, ऐसे में अगर पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करना जारी रखता है तो हम पाकिस्तान में भारत की नदियों का पानी जाने देने में बिल्कुल भी संकोच नहीं करेंगे।
गडकरी ने आगे कहा कि सरकार पंजाब, हरियाणमा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छह डैम बनाने की योजना बना रही है। ऐसा करने के बाद पानी की बहुत बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 से जल संधि है, जिसका आधार दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण स्थिति है। लेकिन अगर पाकिस्तान का मौजूदा आतंकवाद का चेहरा नहीं बदलता है तो ऐसी परिस्थिति में भारत पाकिस्तान में जाने वाले पानी को रोकने में बहुत अधिक विचार नहीं करेगा।
No comments found. Be a first comment here!