नई दिल्ली, 11 सितम्बर, (वीएनआई) देशभर में एक सितंबर से लागू संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के बाद चालान की राशि बढ़ाने पर कई राज्यों के ऐतराज के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राज्य चालान कम करने को स्वतंत्र है।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य अगर संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान की राशि कम करना चाहते हैं तो केंद्र सरकार को कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो सकता है कि ये विषय समवर्ती सूची में है। गौरतलब है कि कई राज्यों ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को पूरी तरह से लागू करने पर आपत्ति दर्ज की है। वहीं संशोधित नए मोटर व्हिकल एक्ट में नियमों के उल्लघंन पर जुर्माने की राशि में भारी बढ़ोतरी की गई है।
No comments found. Be a first comment here!