नई दिल्ली, 24 जनवरी, (वीएनआई) कनाडा के टोरंटो में आज भारतीय लड़की के ऊपर चाकू से हुए हमले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चिंता व्यक्त की है।
एस जयशंकर ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से टोरंटो हमले में घायल भारतीय छात्रा के परिवार के लिये वीजा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। विदेश मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, कनाडा के टोरंटो में एक भारतीय छात्रा राचेल एल्बर्ट पर गंभीर हमले की जानकारी से काफी स्तब्ध हूं । विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से उनके परिवार के लिये वीजा की व्यवस्था करने को कहा है। परिवार के सदस्य तत्काल +91 9873983884 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
गौरतलब है घायल छात्रा की पहचान राचेल एल्बर्ट के तौर पर हुई है। वह तमिलनाडु की रहने वाली है। वहीं राचेल एल्बर्ट पर एक अज्ञात गर्दन पर आरोपी ने चाकू से वार किया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई है। प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से ट्रॉमा सेंटर भेजा, उसकी सर्जरी की गई है।
No comments found. Be a first comment here!