मुंबई, 22 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी राजनीतिक उठापटक के बीच बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी ने कहा एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना की विचारधारा अलग है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इन तीनों दलों की विचारधाराएं अलग-अलग हैं। अगर ये तीनों दल मिलकर सरकार बना भी लेते हैं तो ये ज्यादा दिन चल नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना का गठबंधन हुआ तो ये केवल मौकापरस्ती होगा। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस-एनसीपी की शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर सारे मुद्दों पर सहमति बन चुकी है और अगले एक-दो दिन में इसको लेकर आधिकारिक ऐलान हो सकता है।
गौरतलब है कि शिवसेना और बीजेपी ने महाराष्ट्र में मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था। वहीं नतीजे आने के बाद इस शिवसेना ने बीजेपी के सामने मुख्यमंत्री पद को लेकर 50-50 का फॉर्मूला दिया, जिसपर सहमति नहीं बन पाई।
No comments found. Be a first comment here!