जनकपुर (नेपाल), 11 मई (वीएनआई)| नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने आज प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर में नेपाली प्रधानमंत्री के.पी.ओली से मुलाकात की। मोदी की नेपाल की यह तीसरी यात्रा है।
ओली ने मंदिर में भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने काठमांडू से लगभग 225 किलोमीटर की दूरी पर जनकपुर स्थित मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। ओली की भारत यात्रा के एक महीने बाद मोदी नेपाल दौरे पर हैं। मोदी ने बयान में कहा, ये उच्चस्तरीय और नियमित संवाद 'सबका साथ, सबका विकास' के हमारे उद्देश्य के साथ हमारे सरकार की 'पड़ोसी पहले' की नीति के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हैं।
मोदी और ओली द्वारा संयुक्त रूप से जनकपुर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। दोनों नेता भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत जनकपुर को रामायण सर्किट में शामिल किए जाने का भी उद्घाटन करेंगे। मोदी जनकपुर उपमहानगर द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भी शामिल होंगे। ओली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के लिए मोदी बाद में काठमांडू के लिए रवाना हो जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!