नई दिल्ली, 01 मार्च, (वीएनआई) केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नियंत्रक महालेखाकार द्वारा आयोजित 44वें सिविल लेखा दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
वित्तमंत्री सीतारमण ने मोदी सरकार के डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर और गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स लागू करने के फैसले की तारीफ की। उन्होंने कहा, पूरी दुनिया में जहां भी हम जाते हैं वहां डीबीटी और जीएसटी के बारे में बातें की जाती हैं। ये लोकतंत्र में एक मूक क्रांति का हिस्सा बन चुके हैं।
निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की वजह से बिचौलियों को हटाया गया और सरकार के साथ-साथ इसका फायदा जनता को भी हुआ। तकनीक के कुशल उपयोग से देश ने 1 लाख करोड़ रुपये बचाए, इससे साफ पता टलता है कि टेक्नॉलजी की मदद से भ्रष्टाचार और गलत कामों को सिस्टम से बाहर निकाला जा सकता है। गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने जीडीपी के तीसरी तिमाही का आंकड़ा पेश किया है जिसको लेकर कांग्रेस ने शनिवार को निशाना साधा था।
No comments found. Be a first comment here!