नई दिल्ली, 05 मार्च, (वीएनआई) रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने एयर स्ट्राइक पर लगातार उठाए जा रहे सवालों पर जवाब देते हुए कहा है कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक हुआ था यह कोई सैन्य कार्रवाई नहीं थी इसलिए नागरिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
सीतारमण की यह टिप्पणी विपक्ष द्वारा हवाई हमले में मरने वालों की जानकारी मांगने के बीच आई है जबकि पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद इस हवाई हमले को अंजाम देने वाली भारतीय वायु सेना ने बीते सोमवार को कहा कि हताहतों की संख्या के बारे में जानकारी केंद्र सरकार देगी।गौरतलब है भारतीय वायु सेना ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के एक शिविर को निशाना बनाकर उसे तबाह कर दिया था। विदेश सचिव विजय गोखले ने पिछले मंगलवार कहा था कि बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर अचानक किये गए असैन्य हमले में बड़ी संख्या में आतंकवादी, प्रशिक्षक एवं शीर्ष कमांडर मारे गए।
No comments found. Be a first comment here!