नई दिल्ली, 12 मार्च (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा कि विकास के लिए नए भारत का उदय हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में कहा, एक नए भारत का उदय हो रहा है, जो 125 करोड़ भारतीयों के कौशल और शक्ति से संपन्न होगा। प्रधानमंत्री ने कहा, 2022 में हम स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह मनाएंगे, हमें एक ऐसा भारत बनाना चाहिए, जिससे गांधी जी, सरदार पटेल और बाबा साहेब अंबेडकर गर्व कर सकें।
उल्लेखनीय है कि मोदी का यह ट्वीट ऐसे समय आया है, जब एक दिन पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए घोषित परिणामों में पार्टी को भारी जीत मिली है।