मुंबई, 17 जून, (वीएनआई) एंटीलिया बम मामले में लगभग चार महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद अभी भी इसकी गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। वहीं अब इस मामले में एनआईए ने आज सुबह मुंबई में पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और शिवसेना नेता प्रदीप शर्मा के घर पर छापेमारी की गई।
एक जानकारी के अनुसार प्रदीप अपने अंधेरी स्थित घर में मौजूद थे। तभी एनआईए की एक टीम वहां पर पहुंची और पूरे घर की तलाशी शुरू हुई। एनआईए के कुछ अफसरों ने शर्मा से पूछताछ भी की है। हालांकि अभी तक इस छापेमारी के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गौरतलब है प्रदीप रिटायर होने के बाद से शिवसेना के नेता हैं।