पटना, 29 जून, (वीएनआई) बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है।
गौरतलब है नीतीश कुमार द्वारा बीमार चल रहे लालू यादव का हाल जानने के बाद राज्य में कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। ऐसे में तारिक अनवर ने कहा है कि नीतीश कुमार अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं क्योंकि 2014 के चुनाव में अकेले लड़ने वाली जदयू को करारी हार मिली थी। इसके बाद पार्टी ने राजद के साथ मिलकर 2015 का विधानसभा चुनाव लड़ा था और तब जीत हासिल हुई थी।
गौरतलब है कि लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव पर आरोप लगने और तेजस्वी द्वारा इसपर अपनी सफाई न देने के बाद जदयू और राजद के बीच दूरियां बढ़ गई थी जिसके बाद जदयू ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था और भाजपा के साथ मिलकर बिहार में फिर से सरकार बना ली थी। इसके बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी। वहीं हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में राजद को जीत मिली थी और तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था। वहीं नीतीश कुमार द्वारा बीमार चल रहे लालू यादव का फोन पर हाल लेने के बाद ऐसी सुगबुगाहट थी कि शायद वो महागठबंधन का हिस्सा बन जाएं।
तारिक अनवर ने इसपर कहा कि महागठबंधन में सबसे बड़ा दल राजद है, इसलिए किसी भी फैसले से पहले उनकी राय काफी अहम होगी। जबकि अन्य घटत दलों की सहमति भी इसके लिए जरूरी है। तारिक अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी राजनीतिक साख गंवा चुके हैं और अब उनपर बिहार की जनता भरोसा नहीं करती है। आगे तारिक ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के अपने वादे से बीजेपी मुकर गई। एनसीपी इस मांग को लेकर दिल्ली में अगस्त के अंत में धरना देगी और सरकार को अपने वादे की याद दिलाएगी।
No comments found. Be a first comment here!