मुंबई, 22 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और आज शिवसेना में शामिल होने जा रहे हैं।
जयदत्त क्षीरसागर ने इससे पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके निवास मतोश्री पर मुलाकात की। गौरतलब है कि बीड़ जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में जयदत्त अकेले राकंपा विधायक हैं। बाकी सभी भाजपा से हैं। वहीं क्षीरसागर राकंपा से नाराज हैं, यह नाराजगी पार्टी द्वारा उनकी अनदेखी और उनके स्थानीय प्रतिद्वंदी धनंजय मुंडे को अधिक महत्व देने को लेकर है।
No comments found. Be a first comment here!