पटना, 07 जून, (वीएनआई) देश जारी कोरोना संकट के बीच बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज वर्चुअल रैली में भाजपा का चुनावी बिगुल फूंकते हुए राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि अब जमाना लालटेन का नहीं एलईडी बल्ब का आ गया है।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कोरोना महामारी में देश और विश्व में जिन लोगों ने जान गंवाई है उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। जो लोग कोरोना महामारी में युद्ध कर रहे हैं उनके लिए कामना करता हूं कि जीत कर आएं। साथ ही शाह ने कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती ने दुनिया को लोकतंत्र का पाठ सिखाया। इस भूमि ने हमेशा भारत का नेतृत्व किया है। आजादी के युद्ध में जगजीवन बाबू, जयप्रकाश नारायण, राजेंद्र प्रसाद सबका योगदान अहम रहा। आजादी के बाद जब कांग्रेस की इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा तो इसी बिहार के लोगों ने जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में लोकतंत्र की रक्षा के लिए आंदोलन किया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने 2014 और 2019 में पूर्ण जनादेश देकर केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बनाई।
अमित शाह ने आगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि राजद काल में बिहार की विकास दर 3.9 फीसदी थी, लेकिन नीतीश-कुमार के काल में यह 11.3 फीसदी तक पहुंच चुकी है और यहां अब लालटेन का राज नहीं बल्कि एलईडी का राज है। उन्होंने आगामी चुनाव पर कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम दो तिहाई बहुमत से चुनाव जीतेंगे।
No comments found. Be a first comment here!