मुंबई, 20 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद बीते रविवार को आए एग्जिट पोल में एनडीए की एक बार फिर से सरकार बनती नजर आ रही है। वहीं एग्जिट पोल आने के बाद शरद पवार सक्रिय हो गए हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एग्जिट पोल में वाईएसआर को आंध्र में बढ़त मिलने का अनुमान के बाद वाईएसआर कांग्रेस के जगन मोहन रेड्डी से फोन पर बात की। गैर एनडीए सरकार के लिए शरद पवार जगन मोहन रेड्डी को साधने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं 23 मई को नतीजे आने से पहले इस बातचीत को अहम माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार शरद पवार ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के भी संपर्क में हैं। वह नवीन पटनायक से मिल सकते हैं। त्रिशंकु लोकसभा की स्थिति में जगन मोहन रेड्डी और नवीन पटनायक दोनों अहम भूमिका निभा सकते हैं। दरअसल चुनावों में जगन और पटनायक का रुख बीजेपी के लिए सॉफ्ट रहा है। वहीं आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी आज ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात करेंगे। जबकि एग्जिट पोल आने के बाद आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव बीएसपी प्रमुख मायावती से मिलने पहुंचे। इन दोनों के बीच एक घंटे तक चर्चा हुई।
No comments found. Be a first comment here!