श्रीनगर, 5 दिसम्बर (वीएनआई)| नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं ने पार्टी के संस्थापक और जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री शेख अबदुल्ला को उनकी 112वीं जयंती के मौके पर आज श्रद्धांजलि दी।
शेर-ए-कश्मीर के नाम से मशहूर शेख अब्दुल्ला के सैकड़ों समर्थक, पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला व उमर अब्दुल्ला और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ दिवंगत नेता के लिए प्रार्थना सभा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शेख अब्दुल्ला का जन्म 5 दिसंबर 1905 को हुआ था। उन्हें कश्मीर के सबसे करिश्माई नेताओं में से एक के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने राज्य को महाराजा के निरंकुश शासन से आजाद कराने में एक अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें क्रांतिकारी भूमि सुधारों के लिए भी याद किया जाता है। किसानों को भूमि पर स्वामित्व अधिकार देने का निर्णय 1947 में देश की आजादी के बाद पहला ऐसा निर्णय था जो कि वंचित किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रयोग में लाया गया था। शेख अबदुल्ला का निधन 8 सितंबर 1982 को हुआ और उन्हें श्रीनगर के हजरतबल इलाके में डल झील के किनारे दफनाया गया। शेख अब्दुल्ला की जयंती पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहता है।
No comments found. Be a first comment here!