मेलबॉर्न 19 फरवरी ( अनुपमा जैन,वीएनआई) जरा याद करिये , 2011 के विश्व कप क्रिकेट फाईनल की वो खुश्नुमा तस्वीरे , जब भारत के विश्व विजेता का खिताब पाने के बाद उस वक्त के टीम इंडिया के कोच और दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन जीत के जश्न मे खुशी से दमकते हुए पूरे वानखेडे स्टेडियम मे विराट कोहली और सुरेश रैना ने कंधों पर बिठा कर घुमा रहे थे, लेकिन अब गौर कीजिये आज की बदली तस्वीर पर. वर्ष 2008 से 2011 तक टीम इन्डिया के कोच और \"चाणक्य\" माने जाने वाले वही गैरी कर्स्टन इस विश्व कप मे धोनी की टीम इंडिया की बजाय साउथ अफ्रीका टीम को टीम इंडिया को हराने का ज्ञान देंगे .और अब भारत के खिलाफ होने वाली टक्कर मे साउथ अफ्रीका की टीम को विश्व विजेता बनने की कोशिश कर रहे हैं, यानि जिन्होने कभी हमे सिखाया था जीत का जज़्बा, अब वही सिखा रहे हैं हमे हराने के गुर.
विश्व कप 2015 में पहले ही मैच मे पाकिस्तान को शिकस्त देने वाली टीम इंडिया को अपने अगले मुकाबले में मेल्बॉर्न क्रिकेट ग्राउंड मे 22 फरवरी को विश्व कप के प्रबल दावेदारों में से एक साउथ अफ्रीका से टक्कर लेनी है लेकिन इस मुकाबले से पहले भारत के खेल प्रेमियो लिए चिंता की बात ये है इतिहास के अब तक के सबसे सफल और विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के कोच रह चुके गैरी कस्टर्न अब सलाहकार के तौर पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ आ गए हैं और अब वे दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ लड़ने और जीतने के गुर सिखा रहे है.कल नेट्स प्रैक्टिस मे वे द अफ्रीकी खिलाड़ियों को खेल क्ए गुर सिखाते भी दिखे .्निश्चित तौर पर, गैरी भारत के खिलाड़ियों की खेल की खूबियों के साथ साथ उनकी खामियों से भी अच्छी तरह से वाक़िफ़ हैं और भारतीय खिलाड़ियों की खामियों का फायदा उठाने के लिये दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को गुर सिखायेंगे, गौरतलब है कि विश्व कप में अब तक भारत और द. अफ्रीका के बीच 3 मुकाबले हुए हैं और तीनों ही बार भारत को हार का सामना करना प़डा है क्रिकेट के धुरंधरो के अनुसार टीम इंडिया ने 2011 में विश्व कप फाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 साल के बाद विश्व कप का खिताब जीता था जिसका एक प्रमुख कारण गैरी द्वारा दिया गया जीत का जज़्बा भी माना जाता है
गैरी मूलत साउथ अफ्रीका के ही हैं और साउथ अफ्रीका की टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं , वे 2011 से 2013 तक उसके कोच भी रह चुके है , इस बड़े मुकाबले से पहले गैरी साउथ अफ्रीका यानि भारत के विरोधी खेमे की रणनीति बनाते नजर आएंगे और भारत को जीतने से रोकने का हर संभव प्रयास करेंगे. दिलच्स्प बात यह है किगैरी किर्स्टन देहली डेयरडेविल्स के प्रमुख कोच रहे है. आईपीएल की हाल की नीलामी के बाद उन्होने कहा कि वो अब विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए मेलबर्न जा रहे हैं जहां वह अपनी टीम दक्षिण अफ्रीका को सलाह देंगे और उन्हे विजेता बनाने की पूरी कोशिश करेंगे.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गैरी एक बार भारत के सामने आ चुके हैं जब 2012 टी-20 वर्ल्ड कप में गैरी अफ्रीका के साथ थे लेकिन अफ्रीका वो मैच हार गई थी. अब भारत के प्रशंसक फिर से यही उम्मीद करेंगे कि कर्स्टन भले ही कभी टीम इंडिया के कोच रहे हो पर इस बार जीत कर्स्टन की टीम की न हो
हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन को यकीन है कि मौजूदा फॉर्म और प्रतिभा के दम पर मौजूदा चैम्पियन टीम अपना खिताब बचाने में सफल रहेगी। कर्स्टन ने कहा, \'भारत खिताब अपने पास ही रखेगा। । भारत को पता है कि किस तरह से नॉकआउट मैचों में खेलते हैं। भारत ने 2011 में ऐसा कर दिखाया है और इस बार उसके पास फिर से करने का मौका है।कर्स्टन को यकीन है \'आज की टीम काफी अच्छी है। उसके पास चैम्पियंस ट्रोफी खिताब है। सभी सदस्य युवा हैं, और सभी अच्छा खेल रहे हैं।\'
महज़ गैरी कर्स्टन ही नही साउथ अफ्रीका की तरफ से माईकल हसी भी परेशानी का सबब हो सकते हैं क्योंकि लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग से जुड़े हसी भी अब सा. अफ्रीका के सलाहकार के रूप मे जुड़े है., हसी धोनी की खेल रणनीतियों और उनके खेल के अंदाज़ से भली भांति परिचित है इसके अलावा वे सुरेश रैना व रविन्द्र जाडेजा के खेल को भी अच्छी तरह समझते हैं वी एन आई