नई दिल्ली, 10 अक्टूबर, (वीएनआई) सपा संरक्षक और समाजवाद की पहचान मुलायम सिंह यादव आज 82 वर्ष की आयु में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन पर राजनीतिक हस्तियों से लेकर तमाम लोग अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे है। वहीं मुलायम सिंह के निधन से पूरे सपा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन की खबर उनके बेटे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे'।
गौरतलब है कि उन्हें 2 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में यूरिन संक्रमण, बीपी और सांस लेने की तकलीफ के चलते भर्ती कराया गया था। पिछले कई दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। रविवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई थी, जिसके बाद उनकी डायलिसिस भी की गई थी। मुलायम की किडनी ने काम करना बंद कर दिया था और तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्होंने आज हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।
No comments found. Be a first comment here!