भोपाल, 15 अगस्त (वीएनआई)| स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम (लाल परेड मैदान) में आयोजित भव्य समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
मुख्यमंत्री चौहान ने ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया और उसके बाद सलामी ली। आयोजन स्थल पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हाथ में तिरंगा लेकर पहुंचे । वे उत्साह और गर्व से लबरेज हैं। राज्य का हर हिस्सा स्वाधीनता दिवस के आयोजनों के रंग में रंगा हुआ है। हर तरफ भारत माता की जय और देश भक्ति के तराने गूंज रहे हैं। प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं, राजधानी से लेकर गांव की पंचायतों तक में तिरंगा फहराकर आजादी की सालगिरह मनाई जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!