नई दिल्ली, 29 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीरे धीरे काबू होने की खबरों के बीच अब संसद के मानसून सत्र को शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।
संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी की तरफ से 19 जुलाई से 13 अगस्त तक संसद के मानसून सत्र की सिफारिश की गई है। इस सिफारिश के बाद माना जा रहा है कि संसद का मानसून सत्र जल्द ही शुरू हो सकता है। वहीं सूत्रों के अनुसार मानसून सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों से कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों डोज लेने की अपील की गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी अपने एक बयान में बताया था कि संसद का मानसून सत्र जल्द होने की संभावना है। उन्होंने कहा था कि संसद के शेष सदस्यों और कर्मचारियों का जल्द ही टीकाकरण किया जाएगा। हम संसद के कामकाज और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि संसद का मानसून सत्र चलेगा।
No comments found. Be a first comment here!