प्रधानमंत्री मोदी ने बेरोजगारी के कांग्रेस के आरोप खारिज किए

By Shobhna Jain | Posted on 7th May 2018 | राजनीति
altimg

नई दिल्ली, 7 मई (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने आज कांग्रेस के उस आरोप को खारिज कर दिया, जिसमें कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश में पर्याप्त रोजगार सृजन नहीं कर पाई है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के साथ ही वयक्तिक क्षेत्र पर भी ध्यान दे रही है। मोदी ने बेरोजगारी की स्थिति के लिए उलटा कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस ईवीएम और आधार जैसी प्रौद्योगिकियों/पहलों का विरोध करती है। मोदी ने 'नमो एप' के जरिए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा कार्यकर्ता के एक सवाल के जवाब में कहा, "सार्वजनिक और निजी क्षेत्र पर जोर देने के साथ ही हम रोजगार के लिए वयक्तिक क्षेत्र पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। आधारभूत संरचना परियोजनाओं पर काम की गति बढ़ी है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार वयक्तिक क्षेत्र को कैसे मजबूत कर रही है, इसपर प्रकाश डालते हुए मोदी ने कहा कि देश का बुनियादी ढांचा क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और अधिक लोगों की भर्ती के बिना इस विकास को हासिल करना संभव नहीं है। उन्होंने भारत में कारोबारी माहौल को आसान बनाने और मुद्रा योजना के माध्यम से पूरे देश में उभरते उद्यमियों को मंच प्रदान करने के बारे में एक विश्व बैंक की रिपोर्ट का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार की पहल की वजह से भारत विदेशी निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान के रूप में उभरा है और कई क्रेडिट एजेंसियों ने इसे स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, "भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है, जो लगातार बढ़ रहा है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत कर्नाटक के युवाओं को 1.27 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया। उन्होंने कहा, यह अबतक वितरित कुल मुद्रा ऋण का 11 प्रतिशत है। युवा न केवल आत्मनिर्भर बन रहे हैं, बल्कि दूसरों के लिए नौकरियों का सृजन कर रहे हैं। मोदी ने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षो में ईपीएफओ खातों में भारी वृद्धि देखी गई। उन्होंने कहा, नोटबंदी और जीएसटी के कारण औपचारिक क्षेत्र में बड़ा बदलाव हुआ है। सामाजिक क्षेत्र के श्रमिकों को उचित लाभ मिल रहा है। ईपीएफओ खातों के आंकड़े साबित करते हैं कि औपचारिक क्षेत्र में वृद्धि हुई है। मोदी ने रोजगार सृजन को लेकर कांग्रेस के आरोपों को साजिश करार देते हुए कहा कि विपक्षी दल भाजपा सरकार पर आरोप लगा रहा है, क्योंकि वह अपने 10 साल के शासन में कुछ नहीं कर सका। उन्होंने कहा, कांग्रेस के पास अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने 60 सालों तक देश पर शासन किया और रोजगार के लिए क्या किया। अगर रोजगार है तो यह हमारी सरकार के चार सालों के कारण है। इसलिए यह हम पर आरोप लगाकर लगातार झूठ फैला रहे हैं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस झूठ फैला रही है और अपनी असफलताओं को राजग सरकार पर डालने के लिए षड्यंत्र रच रही है। मोदी ने देश में रोजगार सृजन को 'सबसे बड़ी समस्या' करार देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2014 में हर साल दो करोड़ रोजगारों के सृजन के वादे को पूरा नहीं करने पर केंद्र सरकार को निशाना बनाते रहे हैं। 

देशभर में राजनीतिक हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, मैंने देखा है कि कुछ राज्यों में ऐसी हिंसा बढ़ रही है। कर्नाटक में भी हमने देखा है कि हमारे कार्यकर्ताओं की कितनी क्रूरता से हत्या हुई है। यह निंदनीय है। उन्होंने कहा, लोकतंत्र में किसी भी राजनीतिक दल या विचारधारा द्वारा किसी भी रूप में हिंसा की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और मैं कर्नाटक में भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे राजनीतिक हिंसा में अपने कई कार्यकर्ताओं को खोने के बावजूद बदला लेने का काम नहीं करें। मोदी ने कांग्रेस पर ईवीएम और आधार पहल का विरोध करने का आरोप लगाते हुए कहा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के युग में भारत पीछे नहीं रह सकता है। प्रौद्योगिकी के माध्यम से हम कौशल विकास को बढ़ावा दे रहे हैं। देश के जनसांख्यिकीय लाभांश को मजबूत करने के एक सवाल पर मोदी मे कहा कि सरकार का ध्यान शिक्षा की गुणवत्ता और अवसरों की मात्रा पर था। अटल नवाचार मिशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "सरकार उच्च शिक्षा सुविधाओं में वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के बीच अनुसंधान और वैज्ञानिक प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रही है।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india