नई दिल्ली, 21 सितम्बर, (वीएनआई)
1. भारतीय चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज और पहले तीन एकदिवसीय मैचों के लिए कल 15 सदस्य भारतीय क्रिकेट टीम का चयन किया। टीम में कप्तान धोनी समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जबकि एकदिवसीय टीम में गुरकीरत मान और टी-20 में एस अरविन्द को नये चेहरे के रूप में जगह मिली है।
2. भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच कल खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने सुरेश रैना के शानदार शतक की बदौलत 75 रन से जीत दर्ज़ कर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती।
3. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया कल शाम कोलकाता में निधन हो गया। उनके निधन पर बीसीसीआई, क्रिकेट खिलाड़ियों समेत प्रधानमंत्री मोदी और ममता बेनर्जी ने शोक जताया।
4. डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में कल खेले गए मुकाबले में भारत के युकी भामरी की चेक रिपब्लिक के जिरी वेसली के हाथो 3-6, 5-7, 2-6 की हार के साथ इस वर्ष भारत का वर्ल्ड ग्रुप में खेलने का सपना टूट गया।
5. कोरिया ओपन सुपर सीरीज में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत के अजय जयराम को चीन के चेन लॉन्ग के हाथो 14-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके के साथ जयराम ख़िताब से चूक गए और चेन लॉन्ग चैंपियन बने।