श्रीनगर, 27 मार्च, (वीएनआई) पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यदि वे दोबारा सत्ता मे लौटीं तो जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट और स्थानीय जमात-ए-इस्लामी पर लगे प्रतिबंध हटा देंगी।
महबूबा मुफ्ती बारामुला में पीडीपी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन का संबोधित करते हुए कहा कि जेकेएलएफ और जेईआई जैसे संगठनों को प्रतिबंधित करने के दूरगामी परिणाम होंगे और ऐसे कदम से लोगों में अलगाववाद और निराशा की भावना बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विचारों को फलने-फूलने दिया जाता है, ना कि उनको रोकने का काम किया जाता है। केंद्र पर निशाना साधते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ऐसे अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और अस्वाभाविक फैसले के जरिए सरकार अपने मतदाताओं को दिखाना चाहती है कि मुस्लिमों और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ वह कितना सख्त है।
No comments found. Be a first comment here!