श्रीनगर, 07 मार्च, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू बस स्टैंड पर आज हुए ग्रेनेड धमाके की कड़ी निंदा की है।
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा करते हुए लिखा, 'मैं इस आंतकी कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करती हूं। कुछ लोग हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं, हमें एकजुट रहना चाहिए तभी ऐसी ताकतों को हराया जा सकता है।
गौरतलब है जम्मू शहर के भीड़-भाड़ वाले बस स्टैंड पर आज ग्रेनेड से किए गए जबर्दस्त धमाके में कम से कम 28 लोग घायल हो गए जिनमें से एक की मौत हो गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने घटना के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि बस पर बाहर से ग्रेनेड फेंका गया था। वहीं यह बस स्टैंड हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रहा है।
No comments found. Be a first comment here!