नई दिल्ली, 19 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी की ओर से 'एक देश, एक चुनाव' पर चर्चा के लिए सभी राजनीतिक दलों की बुलाई गई मीटिंग में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती शामिल नहीं होंगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज ट्वीट करके बताया, अगर ये सर्वदलीय बैठक ईवीएम पर बुलाई गई होती तो वो इस बैठक में जरूर शामिल होतीं। यही नहीं मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बुलाई गई बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि ये राष्ट्रीय समस्याओं से ध्यान हटाने की कोशिश और छलावा मात्र है।
मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, किसी भी लोकतांत्रिक देश में चुनाव कभी कोई समस्या नहीं हो सकती है और न ही चुनाव को कभी धन के व्यय-अपव्यय से तौलना उचित है। देश में 'एक देश, एक चुनाव' की बात वास्तव में गरीबी, महंगाई, बेरोजबारी, बढ़ती हिंसा जैसी ज्वलन्त राष्ट्रीय समस्याओं से ध्यान बांटने का प्रयास व छलावा मात्र है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, बैलेट पेपर के बजाए ईवीएम के माध्यम से चुनाव की सरकारी जिद से देश के लोकतंत्र व संविधान को असली खतरे का सामना है। ईवीएम के प्रति जनता का विश्वास चिन्ताजनक स्तर तक घट गया है। ऐसे में इस घातक समस्या पर विचार करने हेतु अगर आज की बैठक बुलाई गई होती तो मैं अवश्य ही उसमें शामिल होती।
No comments found. Be a first comment here!