रामपुर, 20 अप्रैल, (वीएनआई) बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यूपी के रामपुर में महागठबंधन की संयुक्त रैली कर सपा उम्मीदवार आज़म खान के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान मायावती ने कहा कि,आजम खान के खिलाफ धिनौने हथकंड़े अपनाए जा रहे हैं।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रामपुर की जनता से गठबंधन प्रत्याशी आजम खां के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा कि आजम खान के खिलाफ धिनौने हथकंड़े अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा इस भीड़ और जोश को देखकर लग रहा है कि जातिवादी और संकीर्ण मानसिकता वाली पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देने वाले आज़म खान जी यहाँ से ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएंगे, चाहे भाजपाई कितने भी हथकंडे क्यों न इस्तेमाल कर लें। मायावती ने आगे कहा कि, भाजपा-आरएसएस को मुंहतोड़ जवाब के साथ मुरादाबाद में भी महागठबंधन को महाजीत मिलेगी। छोट-बड़ें सभी बीजेपी के चौकीदारो की हार होगी, बीजेपी को इस बार कामयाबी नहीं मिलेगी। चौकीदार कितनी भी ताकत लगा दे उन्हें जीत हासिल नहीं होगी। बीजेपी इसबार केंद्र की सत्ता से बाहर हो जाएगी, उन्होंने एक चौथाई काम भी नहीं किया है, देश के किसान आज केंद्र सरकार से दुखी है। 2014 में बीजेपी ने झूठे वादे किए। बीजेपी की सोच सांप्रदायिक है और पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!