राहुल के वीडियो साझा करने पर खफा हुईं मायावती

By Shobhna Jain | Posted on 23rd May 2020 | राजनीति
altimg

लखनऊ, 23 मई, (वीएनआई) देश में लॉकडाउन की वजह से फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर लगातार हो रही राजनीती पर राहुल गांधी द्वारा प्रवासी मजदूरों का एक वीडियो साझा करने पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना ही कांग्रेस पर निशाना साधा है। 

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर आज एक के बाद एक चार ट्वीट करते हुए लिखा, आज पूरे देश में कोरोना लॉकडाउन के कारण करोड़ों प्रवासी श्रमिकों की जो दुर्दशा दिख रही है उसकी असली कसूरवार कांग्रेस है क्योंकि आजादी के बाद इनके लम्बे शासनकाल के दौरान अगर रोजी-रोटी की सही व्यवस्था गाँव/शहरों में की होती तो इन्हें दूसरे राज्यों में क्यों पलायन करना पड़ता?'

बसपा प्रमुख मायावती ने दूसरे ट्वीट में लिखा, वैसे ही वर्तमान में कांग्रेसी नेता द्वारा लॉकडाउन त्रासदी के शिकार कुछ श्रमिकों के दुःख-दर्द बांटने सम्बंधी जो वीडियो दिखाया जा रहा है वह हमदर्दी वाला कम व नाटक ज्यादा लगता है। कांग्रेस अगर यह बताती कि उसने उनसे मिलते समय कितने लोगों की वास्तविक मदद की है तो यह बेहतर होता।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'साथ ही, बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकारें कांग्रेस के पदचिन्हों पर ना चलकर, इन बेहाल घर वापसी कर रहे मजदूरों को उनके गांवों/शहरों में ही रोजी-रोटी की सही व्यवस्था करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की नीति पर यदि अमल करती हैं तो फिर आगे ऐसी दुर्दशा इन्हें शायद कभी नहीं झेलनी पड़ेगी। 

मायावती ने अपने अंतिम ट्वीट में लिखा, बीएसपी के लोगों से भी पुनः अपील है कि जिन प्रवासी मजदूरों को उनके घर लौटने पर उन्हें गाँवों से दूर अलग-थलग रखा गया है तथा उन्हें उचित सरकारी मदद नहीं मिल रही है तो ऐसे लोगों को भी अपना मानकर उनकी भरसक मानवीय मदद करने का प्रयास करें। मजलूम ही मजलूम की सही मदद कर सकता है। गौरतलब है  पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज सुबह मज़दूरों के साथ बातचीत का एक वीडियो शेयर किया था। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

प्रचंड गर्मी
Posted on 7th Jun 2022
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india