लखनऊ, 17 जुलाई, (वीएनआई) । बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर गलत टिप्पणी करने की वजह से उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। गौरतलब है कि जयप्रकाश सिंह ने कांग्रेस युवराज राहुल गांधी को विदेशी मूल से जोड़कर उनकी पीएम उमीदवारी पर सवाल उठाए थे।
मायावती ने प्रेसवार्ता में कहा कि जय प्रकाश सिंह का बयान उनकी व्यक्तिगत सोच है और पार्टी उनकी सोच से इत्तेफाक नहीं रखती। पार्टी नेताओं को हिदायत देते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि नेता पार्टीलाइन से इतर कुछ भी न बोलें। गौरतलब है कि इस वक्त बीजेपी की मोदी सरकार के खिलाफ पूरा विपक्ष एक होने की कोशिश में हैं। कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस के गठबंधन के पीछे भी मायावती का दिमाग कहा गया था लेकिन पिछले कुछ वक्त से पीएम पद की दावेदारी को लेकर काफी बयानबाजी हो रही है।
इससे पहले बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए जय प्रकाश सिंह ने लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वंशवादी राजनीति पर बात करते हुए राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला था और कहा था कि 'विदेशी खून' की वजह से वो अब तक पीएम नहीं बन पाए और आगे भी वो नहीं बन पाएंगे, उनकी मां सोनिया गांधी एक विदेशी हैं। उन्होंने दावा किया था कि देश का अगला पीएम अब पेट से नहीं बल्कि बैलट बॉक्स से आएगा। गौरतलब है कि जय प्रकाश सिंह का ये बयान ऐसे वक्त पर आया, जब बसपा और कांग्रेस के गठबंधन की बातें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए हो रही है, उनका बयान इस गठबंधन में बाधक ना बने इसलिए मायावती ने उन्हें ही पद से बेदखल कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!