वॉशिंगटन, 10 सितम्बर, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का कहना है कि तालिबान के साथ लंबे समय से चल रही अफगानिस्तान शांति वार्ता का अंत हो गया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने वाइट हाउस में से कहा, तालिबान के साथ वार्ता का अंत हो चुका है। जहां तक मेरा सवाल है, वह समाप्त हो चुकी है। डॉनल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिका ने पिछले 4 दिनों में तालिबान पर जितने कठोर प्रहार किए हैं उतने पिछले 10 वर्षों में नहीं किए गए। इससे पहले ट्रंप ने बीते शनिवार को यह कह कर दुनिया को सकते में डाल दिया था कि उन्होंने तालिबान और अफगानिस्तान के नेताओं के साथ ‘कैम्प डेविड’ में होने वाली गोपनीय बैठक रद्द कर दी है। गौरतलब है काबुल में पिछले सप्ताह हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान द्वारा लेने के बाद अमेरिका द्वारा यह कदम उठाया गया है।
No comments found. Be a first comment here!