नई दिल्ली, 21 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में जारी सियासी संकट पर सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने कर्नाटक में अपने विधायक को कुमारस्वामी के समर्थन में वोट करने का निर्देश दिया है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के अधिकारिक ट्वीटर से एक ट्वीट में लिखा है, 'बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कर्नाटक में अपने बसपा के विधायक को सीएम कुमारस्वामी की सरकार के समर्थन में वोट देने हेतु निर्देशित किया है। वहीं इससे पहले बसपा विधायक एन. महेश ने कहा कि मैं इस विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो पाऊंगा। मुझे पार्टी आलाकमान की ओर से विश्वासमत साबित करने की प्रक्रिया से दूर रहने को कहा गया है, इसलिए मैं सोमवार और मंगलवार को सत्र में मौजूद नहीं रहूंगा।
गौरतलब है कर्नाटक में कल राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी विश्वासमत पेश करने जा रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने बेंगलुरु के ताज विवांता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक की। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदुरप्पा ने कल यानी सोमवार की सुबह विधायक दल की बैठक बुलाई है।
No comments found. Be a first comment here!