नयी दिल्ली वीएनआइ 19 /2 /2019
आज पूरे भारत में माघ पूर्णिमा पूरी आस्था से मनाई जा रही है, विशेषकर प्रयागराज में इस पूर्णिमा के दिन संगम में स्नान करते हैं. इस बार कुंभ की वजह से यह माघ पूर्णिमा और भी खास हो गई है. कुंभ मेले में नदियों में डुबकी लगाने आए भक्त माघी पूर्णिमा के दिन शाही स्नान (Shahi Snan) का पुण्य ले रहे हैं. माघ पूर्णिमा के दिन कुंभ का 5 वां शाही स्नान हो रहा है. कुंभ का आखिरी स्नान 4 मार्च को महा शिवरात्रि के दिन होगा और उसी दिन कुंभ मेले का समापन भी हो जाएगा.
माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इस पर्व पर दान व यज्ञ का बड़ा महत्व है। इसी दिन माघ माह का अंतिम स्नान भी होता है। इस दिन गंगा तट के अतिरिक्त किसी भी स्वीकृत तीर्थ, अन्य पवित्र नदियों में स्नान आैर दान का भी उतना ही महत्व होता है जितना गंगा स्नान का।
No comments found. Be a first comment here!