लखनऊ, 06 जून, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश में लौटे लाखों प्रवासियों को रोजगार देने की योगी सरकार की बन रही योजनाओं के बीच विपक्षी दल सरकार पर लगातार हमलावर है, वही अब उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी सरकार पर निशाना साधा है।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रवासियों को रोजगार देने की योगी सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए निशाना साधते हुए कहा उत्तर प्रदेश सरकार ने लौटे प्रवासियों को रोजगार देने के बारे में कहा कि योग्यता के हिसाब से उनका रजिस्ट्रेशन होना चाहिए और रजिस्ट्रेशन कराया भी गया। इसके बावजूद यह देखा जा रहा है कि जो लोग बड़ी डिग्री लेकर प्रदेश में लौटे हैं आज वो मनरेगा में काम करते हुए गड्ढा खोद रहे हैं। उन्होंने सरकार को यह सोचना चाहिए कि जब लोग बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर गड्ढा खोदेंगे तो इसका शिक्षा पर कितना बुरा प्रभाव पड़ेगा।
मायावती ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने कहा है कि प्रधानमत्री गरीब कल्याण पैकेज और आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के अलावे किसी नई योजना पर पैसा खर्च नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार का यह कदम स्वागतयोग्य है लेकिन इसका लाभ गरीबों, मजदूरों और बेरोजगारों को मिलना चाहिए जो कि नहीं हो पा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!