नई दिल्ली, 29 अगस्त, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में कथित नक्सली लिंक को लेकर वामपंथी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे दलित, आदिवासियों को दबाने के लिए सत्ता की ताकत का गलत उपयोग कर रही है।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने 5 ऐक्टिविस्ट्स की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए कहा कि यह महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार की ओर से सत्ता का बेजा इस्तेमाल करने जैसा है। उन्होंने कहा कि सरकार उन आवाजों को दबाना चाहती है, जो दलितों के अधिकारों का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा ऐसा करके बीजेपी महाराष्ट्र और केंद्र में अपनी सरकारों की असफलता को छिपाने का प्रयास कर रही है।'
इससे पहले भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में वामपंथी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सवाल उठाये थे, वहीं सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने इसके विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। गौरतलब है 28 अगस्त को पुणे पुलिस ने भीमा कोरेगांव हिंसा, नक्सलियों से संबंधों और गैर-कानूनी गतिविधियों के आरोपों में 5 लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें वरवर राव, सुधा भारद्वाज और गौतम नवलखा शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!