मायावती ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को बताया षड्यंत्रकारी

By Shobhna Jain | Posted on 22nd Dec 2019 | राजनीति
altimg

लखनऊ, 22 दिसंबर, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज नागरिकता संशोधन कानून पर केंद्र सरकार फिर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को षड्यंत्रकारी बताये हुए लोगो को सतर्क रहने को कहा है।

उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा,अब तो नए सीएए व एनआरसी के विरोध में केन्द्र सरकार के एनडीए में भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं, अतः बीएसपी की मांग है कि वे अपनी ज़िद को छोड़कर इन फैसलों को वापस ले, साथ ही, प्रदर्शनकारियों से भी अपील है कि वे अपना विरोध शान्तिपूर्ण ढंग से ही प्रकट करें।

मायावती ने अन्य ट्वीट में लिखा, दलितों का आम मानना है कि भीम आर्मी का चन्द्रशेखर, विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर बीएसपी के मज़बूत राज्यों में षड़यन्त्र के तहत चुनाव के करीब वहां पार्टी के वोटों को प्रभावित करने वाले मुद्दे पर, प्रदर्शन आदि करके फिर जबरन जेल चला जाता है। जैसे यह यूपी का रहने वाला है, लेकिन CAA/NRC पर यह यू.पी. की बजाए दिल्ली के जामा मस्जिद वाले प्रदर्शन में शामिल होकर जबरन अपनी गिरफ्तारी करवाता है क्योंकि यहां जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। गौरतलब है कि नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने पर बीते शनिवार को गिरफ्तार किए गए भीम आर्मा प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 22nd Sep 2021

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india