नई दिल्ली, 19 जुलाई, (वीएनआई) आयकर विभाग द्वारा बसपा उपाध्यक्ष आनंद कुमार के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी को पहले खुद की जांच करनी चाहिए। अगर उन्हें लगता है कि वे बहुत ईमानदार हैं तो उन्हें जांच करानी चाहिए कि राजनीति में आने से पहले उनके और उनके परिवार के पास कितनी संपत्ति थी और अब कितनी है। इससे देश के सामने सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। भाजपा और आरएसएस दोनों ही जातिवादी हैं। वे शिक्षा, व्यवसाय या किसी भी अन्य क्षेत्र में दलितों और अन्य पिछड़े वर्गों के विकास को नहीं देखना चाहते हैं। इन वर्गों के विकास में रुकावट पैदा करने के लिए ये लोग विभिन्न तरीकों का उपयोग कर रहे हैं लेकिन हमारी पार्टी इन लोगों के विकास के लिए काम कर रही है। मायावती ने आगे कहा, 'जब उनकी पार्टी का कोई अपना सदस्य या उनसे संबंधित कोई व्यक्ति रातोंरात अमीर बन जाता है तो वे इसे हमारे खिलाफ बताकर ठीक मानते हैं, लेकिन अगर हमारे समुदाय का कोई व्यक्ति आगे बढ़ता है तो उन्हें इससे समस्या होती है। वो भी तब, जब वो लगातार हमारे खिलाफ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी सरकार की इस कार्रवाई की निंदा करती है।'
इससे पहले मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बीजेपी केंद्र की सत्ता का अभी भी दुरुपयोग कर अपने विपक्षियों को षडयंत्र के तहत जबरन फर्जी मामलों में फंसाकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। इसी क्रम में अब मेरे भाई-बहनों आदि को भी जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है, जो अति-निंदनीय है, लेकिन इससे बीएसपी डरने व झुकने वाली नहीं है। ऐसी ही घिनौनी हरकत इसी पार्टी की सरकार ने सन् 2003 में भी आयकर व सीबीआई आदि के जरिए हमारे विरूद्ध की थी, जो सर्वविदित है, जिसमें फिर हमें अंत में काफी संघर्ष के बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट में न्याय मिला। गौरतलब है मायावती के भाई और पार्टी उपाध्यक्ष आनंद कुमार व उनकी पत्नी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बीते गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने नोएडा में स्थित 400 करोड़ रुपए के एक बेनामी प्लॉट को जब्त किया।
No comments found. Be a first comment here!