नई दिल्ली, 09 नवंबर, (वीएनआई) अयोध्या विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले से पहले तमाम राजनीतिक दल के नेताओं की शांति अपील के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने भी फैसले से पहले ट्वीट करके लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती लिखा कि कोर्ट का फैसला स्वीकार करें व इसका सम्मान करें तथा शांति बनाए रखें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'अयोध्या प्रकरण अर्थात रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मालिकाना हक विवाद के सम्बंध में फैसले पर इंतजार की घड़ी समाप्त हुई जिसपर आज मानीनय सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्णय सुनाया जाने वाला है। सभी लोगों से पुनः अपील है कि वे कोर्ट का फैसला स्वीकार करें व इसका सम्मान करें तथा शान्ति बनाए रखें। गौरतलब है कि आज सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संवैधानिक पीठ अपना फैसला सुनाएगी।
No comments found. Be a first comment here!