नई दिल्ली, 06 दिसंबर, (वीएनआई) हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद आ रही प्रतिक्रियाओ के बीच भाजपा के दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने कहा अगर वो सही में भाग रहे थे तो मैं पुलिस के साथ खड़ा हूं।
पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि ज्यूडिशियल सिस्टम को सुधारने की जरूरत है। फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला अंतिम होना चाहिए और मृत्युदंड के लिए कोई और अपील या दया याचिका नहीं होनी चाहिए। अगर वे भागने की कोशिश कर रहे थे, तो मैं पुलिस के साथ खड़ा हूं।
वहीं इस मामले पर साइबराबाद पुलिस के कमिश्नर वी. सज्जनार ने कहा कि 27-28 नवंबर की रात युवती के साथ दुष्कर्म हुआ और बाद में जिंदा जला दिया गया, हमने आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठे किए और बाद में उन्हें गिरफ्तार किया, हमें दस दिन के लिए पुलिस कस्टडी मिली। रिमांड के चौथे हम उन्हें बाहर लेकर आए, उन्होंने हमें सबूत दिए, आज हम उन्हें आगे के सबूत इकट्ठा करने के लिए लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया, हमारे दो हथियार छीने गए थे, जिसके बाद पुलिस को आरोपियों पर फायरिंग करनी पड़ी। गौरतलब है इस एनकाउंटर पर कई महिला सांसदों और हस्तियों ने इसकी तारीफ की है तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि एनकाउंटर पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!