नई दिल्ली, 22 जनवरी, (वीएनआई) अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट द्वारा ईवीएम हैकिंग के दावे के बाद सपा और बसपा ने इस विवाद को लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की।
उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल सपा और बसपा ने अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट द्वारा ईवीएम हैकिंग विवाद को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि, लोकतंत्र के हित को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे पर ध्यान दिया जाना चाहिए, जिससे कि इसका समाधान जल्दी हो। हम चुनाव आयोग से 2019 का चुनाव बैलेट पेपर पर कराने की मांग करते हैं। गौरतलब है इससे पहले भी मायावती ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती रही हैं।
वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, अगर किसी ने सवाल उठाया है तो यह जरूर सोचा जाना चाहिए कि जापान जैसा विकसित देश ईवीएम क्यों इस्तेमाल नहीं करता है। यह एक राजनीतिक पार्टी का मुद्दा नहीं है, यह लोकतंत्र पर भरोसे का मुद्दा है। सरकार और चुनाव आयोग को इस पर निर्णय करना चाहिए। गौरतलब है लंदन में सोमवार शाम में एक हैकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि, 2014 के लोकसभा चुनावों में ईवीएम को हैक किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!