नई दिल्ली, 23 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने विधानसभा चुनाव में हार की वजहों को सीधे कुछ नेताओं के नफरत फैलाने वाले बयानों से जोड़ा है। साथ ही उन्होंने ऐसे नेताओं को पार्टी से निकालने की वकालत भी की है।
दिल्ली से लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने ऐसे बयान देने वालों को चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाने की भी बात की है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत का एक कारण ये बताया है कि महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने जैसी बातों ने जमीन पर बहुत ज्यादा काम किया है, साथ ही माना है कि कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को आंकने में पार्टी नाकाम रही है।
No comments found. Be a first comment here!