आयर्विन, लॉस एंजिल्स,अमरीका, 17 अगस्त( शोभनाजैन,वीएनआई) दीप प्रज्जवलन और मंत्रोच्चार के बीच यहा अमरीका की केलिफोर्निया विश्वविद्यालय मे जैन धर्म , सिख धर्म और आधुनिक भारत अध्य्यन के तीन शैक्षणिक पीठ स्थापित किये जाने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये.विश्वविद्द्यालय के स्कूल ऑफ ह्यूमेनिटीस मे जैन धर्म की पार्शवनाथ पीठ के साथ ही विश्वविद्यालय मे सिख धर्म और आधुनिक भारत अध्य्यन के लिये विवेकानंद -डी सी एफ पीठ भी स्थापित की जा रही है जै्न अध्य्यन अंतरराष्ट्रीय स्कूल के अध्यक्ष व यहा के जैन समुदाय के प्रमुख हस्ताक्षर डॉ सुलेख सी जैन के अनुसार इस विश्वविद्यालय मे एक ही समय मे तीनो पीठो की स्थापना का समझौता होना जैन धर्म के अनेकांत सिद्धांत को प्रतिबिंबित करते है यानि सभी विचारो को समान सम्मान. इस अवसर पर बड़ी तादाद मे प्रोफेसर, शिक्षाविद और विशिट जन उपस्थित थे
डॉ जैन ने कहा कि इस तरह के ज्ञान के मंदिरो से जैन धर्म के अध्य्यन के इच्छुक शिक्षाविदो छात्रो व शोधार्थियो को एक और स्थान अध्य्यन का अवसर मिल सकेगा और वे ज्ञान अर्जित कर सकेंगे, इससे भारत के विभिन्न धर्मो और संस्कृति को समझने मे छात्रो को मदद मिल सकेगी. इस अवसर पर वयोवृद्ध जैन मुनि गुरूदेव चित्रभानुजी की आशीर्वचन वीडियो संदेश के जरिये सुनाये गये. डॉ जैन ने बताया कि अमरीका के मयामी,फ्लोरिडा, न्यू जर्सी लॉयला मेरी मॉउंट विश्वविद्याल क्लेर र्मॉट स्कूल ऑफ थिओलोजी, रूट्गर्स विश्विद्यालय जैसे अनेक विश्वविद्द्यालयो मे जैन धर्म के अध्य्यन के लिये पीठ पहले से ही कम कर रही है जो खासी लोकप्रिय है उन्होने बताया कि इस जैन पीठ के लिये डॉ जसवंत, डॉ मीरा मोदी, श्री राजेश,तथ श्रीमति नीता शाह ने ्विशेष सहयोग किया किया है. डॉ जैन ने बताया कि अमरीका की तरह जर्मनी, कनाडा सहित अनेक पश्चिमी देशो और दुनिया के अनेक देशो के जाने माने विश्वविद्द्यालयो मे जैन धर्म के अध्य्यन के पीठ स्थापित है.वी एन आई