नई दिल्ली, 11 दिसंबर, (वीएनआई) राज्यसभा में आज पेश किये गए नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान राजद सांसद मनोज झा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बहुमत का सही उपयोग होना चाहिए, देश को बचाने की जरूरत है।
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि यह बिल सैद्धांतिक, ऐतिहासिक, व्यवहारिक के मोर्चों पर गलत है। हमने वसुधैव कुटुम्बकम के बारे में पढ़ा था, उन्होंने शेर पढ़ा कि मायूस कर रहा नई रोशनी का रंग, ना इसका कुछ अदब है ना ऐतबार। उन्होंने आगे अमित शाह को जवाब देते हुए कहा कि, मैं आपके विपक्ष में हूं लेकिन शत्रु नहीं हूं, एक बार सोच लीजिए क्योंकि आप ब्लंडर करने जा रहे हैं।
मनोज झा ने कहा कि, सरकार को किसी समुदाय से भेदभाव नहीं करना चाहिए। जर्मनी में जब यहूदियों को निकाला गया तो जर्मन वाले भी निकाले गए थे। मुझे पता है कि बिल पास करा लेंगे, लेकिन इतिहास में 10 साल की सरकार दो लाइन में खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि आज लालू यादव होते तो भी इसका घोर विरोध करते। एनआरसी में 1600 करोड़ खर्च हो गए, अगर देश भर में इस मुद्दे पर हो रहे खर्च को अगर शिक्षा के मद में खर्च किया जाए तो हमारी शिक्षा व्यवस्था सुधर जाएगी, देश काफी आगे बढ़ जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!